spot_img
spot_img

Deoghar: 25 साल का हुआ Santhal का पहला मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक हाउस कनिष्क इंटरप्राइजेज़, Celebration में शामिल हुए मंत्री हफीजुल

देवघर स्थित संथाल परगना का सबसे पहला मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक हाउस कनिष्क इंटरप्राइजेज (Multi Brand Electronic House Kanishka Enterprises) अपना 25वां वार्षिकोत्सव मना रहा है।

Deoghar: देवघर स्थित संथाल परगना का सबसे पहला मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक हाउस कनिष्क इंटरप्राइजेज (Multi Brand Electronic House Kanishka Enterprises) अपना 25वां वार्षिकोत्सव मना रहा है। वर्ष 1997 में शुरू हुए कनिष्क इंटरप्राइजेज ने आज रामनवमी के शुभ अवसर अपना 25वां वर्ष पूरा किया। कचहरी रोड स्थित कनिष्क इंटरप्राइजेज में 25वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

दोपहर तीन बजे मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कला-संस्कृति खेलकूद, युवा कार्य विभाग व पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और कनिष्क इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर की पुत्री मैत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर देवघर विधायक नारायण दास, पूर्व विधायक उदय शंकर उर्फ़ चुन्ना सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, कांग्रेस जिला प्रेसिडेंट रवि केशरी, डीएसए के महासचिव युधिष्ठिर राय, मीडिया बंधुओं व अन्य की गरिमाई उपस्थिति रही। 

25वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर कनिष्क इंटरप्राइजेज में मोबाइल आउटलेट की भी शुरुआत की गयी है। अब यहां विभिन्न ब्रांड के मोबाइल की भी बिक्री होगी। जिसकी शुरुआत मंत्री हफीजुल के हाथों हुई। 

25वां वार्षिकोत्सव पर प्रोपराइटर श्वेता किरण सिंह ने बीते वर्षों को याद किया और कहा तमाम उतार-चढाव के साथ हमने 25 वर्ष पुरे किये हैं। हमने एक ऐसा छत बनाया है जहां से विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद के लिए लोगों को अलग-अलग दुकानों में नहीं जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आगे भी कनिष्क इंटरप्राइजेज पुरे संथाल परगना में अपनी बेहतर सेवा देता रहेगा। 

कार्यक्रम में रंजीत कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह और कनिष्क कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!