spot_img
spot_img

Deoghar: रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संथाल परगना commissioner ने की बैठक

संथाल परगना कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप (Santhal Pargana Commissioner Chandra Mohan Kashyap) की अध्यक्षता में रामनवमी के मद्देनजर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

Deoghar: संथाल परगना कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप (Santhal Pargana Commissioner Chandra Mohan Kashyap) की अध्यक्षता में रामनवमी के मद्देनजर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा देवघर जिला अंतर्गत की गई विभिन्न तैयारियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई।

बैठक के दौरान संथाल परगना कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जारी नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए जिले में निकलने वाले जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित वरीय अधिकारियों को दिया ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी के सहयोग से सुरक्षित तरीके से पर्व को मनाया जा सके।

बैठक में उपरोक्त के अलावे डीआईजी सुदर्शन मंडल, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण सिंह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, मधुपुर के अलावा जिला स्तर के वरीय व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!