spot_img
spot_img

रेल यात्री ध्यान दें: Hatia Station से 11 से 15 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा

झारखंड के रांची रेल डिवीजन के हटिया स्टेशन (Hatia Station) से 11 से 15 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा।

Ranchi: झारखंड के रांची रेल डिवीजन के हटिया स्टेशन (Hatia Station) से 11 से 15 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। इस संंबंध में डिवीजन ने सोमवार को ग्रीन नोटिस जारी कर दिया है। पांच दिनों तक हटिया स्टेशन नॉन इंटरलॉकिंग (NI) वर्क को लेकर पूरी तरह से ब्लॉक रहेगा। ऐसे में 11 से 15 अप्रैल तक हटिया रेलवे यार्ड में काम जारी रहेगा।

हटिया-बालसिरिंग-हटिया के नए रूट को भी इससे जोड़ने की तैयारी है। इस कार्य के दौरान 15 किलोमीटर तक का रेलवे एरिया व्यस्त रहेगा। वहीं इस रूट में पांच दिनों तक इलेक्ट्रिकल सिग्नल काम नहीं करेंगे, जिससे कि पांच दिनों तक लाल और हरी झंडी दिखाकर ही ट्रेनों का परिचालन कराया जाएगा। इतना ही नहीं हटिया से खुलने वाली आठ ट्रेनें रांची से खुलेगी और रांची तक ही जाएगी।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

  • ट्रेन 18175/18176-हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और 18602/18601 हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 11 से 15 अप्रैल तक नहीं होगा।
  • टाटा हटिया प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पांच दिन नामकुम स्टेशन से खुलेगी।
  • 18621 पटना हटिया, हटिया पटना एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को रांची जंक्शन से रवाना होगी।
  • मौर्य एक्सप्रेस और क्रिया योगा एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक रांची जंक्शन से खुलेगी।
  • 18175/18176-हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18602/18601-हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस पांच दिन कैंसिल रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!