Deoghar: जिले के मधुपुर नगर परिषद के सभी फुटपाथ विक्रेताओ के लिए जरूरी जानकारी है।
देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार मधुपुर नगर परिषद के अन्तर्गत संचालित योजना DAY-NULM के अन्तर्गत SUSV घटक में सभी फुटपाथ विक्रेताओं को एक पहचान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी फुटपाथ विक्रेताओ को चिन्हित कर उन्हे QR Based Smart ID Card और Certificate of Vending उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत फुटपाथ विक्रेताओ को QR Based Smart ID Card और CoV उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावे भविष्य में फुटपाथ विक्रेताओं को उक्त कार्ड के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। ऐसे में शेष फुटपाथ विक्रेता जिन्होनें अभी तक सर्वे नहीं कराया है, वे अतिंम तारीख 31 मार्च 2022 तक आधार कार्ड, फोटो, मोबाईल नंबर और बिक्री करते हुए फोटो लेकर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सबंधिंत कार्यालय में सर्वे करवा लें।