spot_img

Jharkhand के Hazaribag में Bank ATM से 26 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर

जिले के जीटी रोड सिंघरांवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम से 26 लाख रुपये की चोरी कर ली गई है। बताया जाता है कि इस वर्ष चोरी की यह सबसे बड़ी घटना हुई है।

Hazaribag: जिले के जीटी रोड सिंघरांवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम से 26 लाख रुपये की चोरी कर ली गई है। बताया जाता है कि इस वर्ष चोरी की यह सबसे बड़ी घटना हुई है। चोरी की सूचना के बाद बैंक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, सिंघरांवा में स्थापित इस एटीएम से बुधवारकी रात लुटेरों ने मशीन को तोड़कर रुपये की चोरी की है। गुरूवार की सुबह बगल के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर डीएसपी नजीर अख्तर, इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी सपन कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा। छानबीन आरंभ कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक एटीएम परिसर को पूरी तरीके से पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दिया था। हालांकि अधिकारियों के अवकाश में रहने के कारण पुलिस को जांच में काफी परेशानी आ रही थी।

उल्लेखनीय है कि 2011-12 में हुई थी 20 लाख रुपए से अधिक की लूट सिंघरांवा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम आरंभ से ही लुटेरों का पसंदीदा रहा है। इस एटीएम से कई बार अपराधियों ने भारी रकम की लूट की। साथ ही ग्राहकों को भी कई बार निशाना बनाया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एटीएम सुरक्षा के लिए कभी भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया है। इसका खामियाजा बैंक प्रबंधन को लाखों रुपए की लूट के साथ सामने आ रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!