khunti: झारखण्ड के खूंटी में मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकली एक युवती की हत्या हथौड़े से मारकर कर दी गयी। ये घटना एसपी के आवासीय परिसर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर घटी है।
सोमवार को तड़के शांति भेंगरा (20) की हथौड़े से मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। वह खूंटी के टंगराटोली गांव निवासी सुखराम भेंगरा की बेटी थी। जानकारी के अनुसार शांति रोज की तरह सोमवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी।
एसडीओ तालब रोड में अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह लोगों ने युवती के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।