spot_img
spot_img
होमझारखण्डएसडीएम व मंदिर प्रबंधक पर अविलंब करें कार्रवाई: जिला कांग्रेस

एसडीएम व मंदिर प्रबंधक पर अविलंब करें कार्रवाई: जिला कांग्रेस

कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर देवघर एसडीएम व मंदिर प्रबंधक पर त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल

Deoghar: महाशिवरात्रि के दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंची बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ हुई बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को जहां सदन में इस मुद्दे को खुद विधायक अम्बा प्रसाद ने उठाया। जिसको लेकर पक्ष-विपक्ष सभी ने सरकार को घेरा तो वहीं दूसरी ओर देवघर जिला कांग्रेस में रोष व्याप्त नजर आ रहा है।

बाबा मंदिर में विधायक अंबा प्रसाद व उनके सहयोगियों के साथ किये गये व्यवहार को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर देवघर एसडीएम व मंदिर प्रबंधक पर त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि “कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद एक महिला जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में एक मंदिर के कर्मचारी द्वारा अमर्यादित एवं अनैतिक व्यवहार किया जाना काफी निंदनीय ही नहीं दंडनीय है। ऐसे अहंकार से वशीभूत व्यक्ति को अविलंब मंदिर व्यवस्था से हटाया जाय। लोक जनप्रतिनिधि कानून की घोर अवहेलना करते हुए एमपी और एमएलए को कुछ नहीं समझने की बात करते दिखे। उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि मैं गंभीर बीमारी से ग्रसित हूं और मैं चार-चार बॉडीगार्ड के साथ यहां काम कर रहा हूं। ऐसे में उनके जान का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि कौन सी परिस्थिति है कि एक गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को मंदिर जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में रखकर उनसे जबरन काम लिया जा रहा है। उन्हें तत्काल उनकी जान-माल का ख्याल रखते हुए इस कार्य से मुक्त किया जाय।”

साथ ही मंदिर प्रभारी सह देवघर अनुमंडल पदाधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनके द्वारा भी एक जनप्रतिनिधि के साथ हुए दुर्व्यवहार को वहां मौजूद रहते हुए भी संज्ञान में नहीं लिया गया और ना ही उन्हें तरजीह दी गयी। ऐसी परिस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाये।

यहां बता दें कि बाबा मंदिर में विधायक अंबा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले की जांच करने का आदेश देवघर डीसी ने दे दिया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!