Ranchi: सातवीं जेपीएससी के खिलाफ दायर याचिका में मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने जेपीएससी को संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति दी। ऐसे में आयोग जल्द संशोधित रिजल्ट जारी करेगा।
याचिका पीटी परीक्षा के खिलाफ दायर की गयी है, जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में हुई। पिछले सप्ताह शपथपत्र दाखिल करते हुए जेपीएसससी ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी थी। इसमें कट ऑफ डेट में संशोधन की जानकारी भी कोर्ट को दी गयी थी।
जनवरी में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा में रोक लगा दी थी। कोर्ट ने आयोग को इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया था, जहां कहा था कि संशोधित रिजल्ट जारी की जाये।इस दौरान सरकार पक्ष ने भी अपनी गलती मानते हुए रिजल्ट संशोधन की बात की थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा पर रोक लगायी थी। मामले में प्रार्थी संयम कुमार की ओर से याचिका दायर की गयी है। प्रार्थी पक्ष से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा।
- Asian Games : किरण बलियान ने एथलेटिक्स में रचा इतिहास, 72 साल बाद गोला फेंक में जीता कांस्य
- Aaj Ka Rashifal : 30 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा, कौन-कौन से है शुभांक
- Deoghar: 6 वर्ष बाद हत्या आरोपी गिरफ्तार, 8 से 10 की संख्या में आये अपराधियों ने मजदूर की गोली मार की थी हत्या
- बिहार में अचानक सियासी मुलाकात तेज, निकाले जाने लगे मायने
- ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकेगी झारखंड सरकार, सीएम हेमंत ने अफसरों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति