Ranchi: Jharkhand में कल से 17 जिलों में स्कूल-कॉलेज पहले की तरह खुल जाएंगे. जबकि देवघर सहित सात जिलों में कक्षा 9 से ऊपर के शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को आपदा प्रबंधन की हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया. वही अब सभी कोचिंग सेंटर खुल जाएंगे. शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति दी गयी हैं.
राज्य सरकार ने जिम खोलने की इजाज़त दे दी है. वहीं रात 8 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति जारी रहेगी. जबकि शादी समारोहों में अब अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकते है. स्टेडियम भी खुलेंगे लेकिन बिना दर्शक के.
ज़ू, सिनेमा हॉल, प्लेग्राउंड, क्लब, स्टेडियम खुलेंगे. साथ ही अब सरकारी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति रखने का आदेश दिया गया है.