Deoghar: एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना शहर के बिलासी टाउन की है. तड़के मृतक राहुल ठाकुर के कमरे में उसकी माँ झाड़ू लगाने पहुची तो देखा कि राहुल पंखे से झूल रहा है.
एक ओर घटना को लेकर पूरा परिवार हतप्रभ है तो वही मृतक के चाचा किशोरी ठाकुर ने बताया कि रोहित की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसे एक आठ महीने का लड़का भी है. उन्होंने यह भी बताया कि आस पास के कई लोग उसे टॉर्चर भी किया करते थे. साथ ही कंपनी से भी काम का काफ़ी दबाव रहता था.
वैसे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर पहलू की बारीक छानबीन में जूट गयी है.