
Pakud: कुरूक्षेत्र में 25 से 28 नवम्बर तक आयोजित होने वाली 26वां सब जूनियर- सीनियर राष्ट्र स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में भागीदारी करेगी जिले की मिनी हेंबरम। यह जानकारी पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के सचिव सह झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह ने बुधवार को दी।

उन्होंने बताया कि मिनी इस प्रतियोगिता में झारखंड का नेतृत्व करेगी। साथ ही कहा कि वह लिटीपाड़ा के मोहनपुर गांव की है और पांच लाख की साइकिल से रोजाना अभ्यास करती है। उन्होंने बताया कि मिनी का चयन वर्ष 2017 में मिशन ओलंपिक के तहत सीसीएल एवं झारखंड सरकार द्वारा स्थापित जेएसएसपीएस एकेडमी में हुआ था।
पिछले पांच वर्षों से मिनी जेएसएसपीएस एकेडमी रांची में रहकर साइकिलिंग खेल का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा ले रही है। उक्त संस्थान में मिनी को पढ़ाई लिखाई एवं रहने खाने की मुफ्त सुविधा सीसीएल झारखंड सरकार द्वारा एकेडमी जेएसएसपीएस में दी जाती है। फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिलिंग का प्रशिक्षण ले रही है।
उधर मिनी की इस उपलब्धि के लिए डीसी वरुण रंजन, एस पी हृदीप .पी. जनार्दनन, डीएफओ रजनीश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष एवं झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ सचिव व झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह ,पाकुड़ जिला ओलंपिक सघं अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।