spot_img
spot_img

99 थाना के गायब होने का मुद्दा BJP विधायक ने उठाया

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को बिहार के 99 थाना और ओपी के गायब होने का मामला भाजपा विधायक ने उठाया।

Patna: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को बिहार के 99 थाना और ओपी के गायब होने का मामला भाजपा विधायक ने उठाया।

भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि मेरा सवाल आज भले ही नहीं आया है, लेकिन ऑनलाइन जवाब आया है। इसमें सरकार ने लापता थाना की जांच करने की बात मानी है। अगर सरकार जल्द उन थानों को नहीं खोजेगी तो फिर सदन में सवाल उठाएंगे।

जायसवाल ने 99 थानों को खोजने के लिए गृह विभाग से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार के 62 थाने और 27 ओपी का नोटिफिकेशन पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल रहा है। थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली कंपनी टीएएसएल को भी उक्त थाना, ओपी नहीं मिल रहा है।

इसमें पूर्वी चंपारण जिले के गाड़िया बाजार, जमुनिया, गीतवा, नवाब रामपुर, खजुरिया नारायण चौक लखौर, सहित राजधानी पटना जिले के इमामगंज, मुसल्लहपुर, चित्रगुप्त नगर सहित 99 ओपी और थाना लापता सूची में शामिल हैं। इन्हें खोजने में राज्य पुलिस मुख्यालय असफल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!