Godda: जिले के मेहरमा प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत अंचल नाजिर को ACB की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
नाजिर मिथिलेश कुमार किसी कार्य के लिए पांच हजार रुपये घूस ले रहे थे। इस बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने अंचल नाजिर को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
फिलहाल जानकारी के अनुसार अंचल नाजिर को ACB टीम उठाकर दुमका ले गई है एवं पूछताछ की प्रक्रिया में जुट गई है ,अंचल नाजिर मिथलेश कुमार के बारे में ACB को गुप्त सुचना मिली थी जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मिथलेश कुमार को रंगे हाथों घुस लेते गिरफ्तार कर लिया है.
Also Reads:
- Big Breaking: Deoghar में बमबाजी, बम फेंकने वाले की मौत, 13 वर्षीय बालक सहित तीन घायल, एक अपराधी हिरासत में
- Deoghar: धर्मशाला बुक कराने के चक्कर में 26 हजार की ठगी
- Deoghar: बिजली विभाग के बड़ा बाबू हुए रिटायर्ड, अधिकारियों ने दी ससम्मान विदाई
- सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पर सीमा शुल्क में छूट का केंद्र का प्रस्ताव
- जरूरी नहीं कि नई Tax व्यवस्था सभी के लिए फायदेमंद हो : विशेषज्ञ