Medininagar: बिजली के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल को छह सितंबर को बड़ा तोहफा मिलेगा। इससे आमजनों को बिलजी की लो वोल्टेज की समस्या से निजात मालेगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू प्रमंडल क्षेत्र में ग्रीड एवं संचलन लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 01:30 बजे राजधानी रांची स्थित विधानसभा सभागार से ऑनलाइन किया जायेगा।
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सांसद विष्णु दयाल राम, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी उपस्थित रहेंगे।
गढ़वा जिले के भागोडी में 132/33 के0वी0 ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी क्षमता 100 एम0भी0ए है। इसके उद्घाटन से मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसली आदि क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
वहीं गढ़वा जिले के ही भवनाथपुर और नगर उंटारी में 132/33 के0वी0 ग्रिड सब-स्टेशन का शिलान्यास किया जाएगा। इन ग्रिड सब-स्टेशन की क्षमता 100 एमभीए है। इससे भवनाथपुर, केटर, खरौंधी, कांडी एवं मझीआंव इत्यादि क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
जिले के छतरपुर में 132/33 केवी ग्रीड सब-स्टेशन का शिलान्यास किया जायेगा। इसकी क्षमता भी 100 एमभीए है। छतरपुर ग्रीड सब-स्टेशन से जपला, नावाडीह, हरिहरगंज एवं छतरपुर के सभी क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे।
उक्त के अलावा 132 केवी छतरपुर-पांकी संचरण लाइन, 132 केवी छतरपुर-जपला संचरण लाइन, 132 केवी छतरपुर- डालटनगंज (पावर ग्रीड) संचरण लाइन, 132 केवी नौडीहा-छतरपुर संचरण लाइन, 132 केवी नगरउंटारी- भागोडीह (गढ़वा) संचरण लाइन का शिलान्यास किया जायेगा।
बिजली विभाग संचलन प्रक्षेत्र-4 के महाप्रबंधक बसंत रूंडा ने बताया कि पलामू प्रमंडल क्षेत्र में ग्रीड सब-स्टेशन का उद्घाटन, शिलान्यास एवं संचरण लाइन का शिलान्यास को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। पलामू प्रमंडल में कार्यक्रम भागोडीह, भवनाथपुर एवं छतरपुर में आयोजित किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:
- 15 फरवरी से पूरे Jharkhand में बंद रहेंगे खाद्यान्न व्यापार, कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक का विरोध
- Deoghar: तीन माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा गोली कांड का आरोपी छोटू धपरा, बाबा परिहस्त गैंग के साथ ढाबा में की थी गोलीबारी
- Deoghar: भाई-बहन गिरफ्तार, मिलकर की थी साइबर ठगी
- मोहब्बत में डूबी दो लड़कियां एक-दूजे से शादी की जिद लेकर बिहार से भाग झारखंड पुलिस के पास पहुंचीं
- Bihar Politics: कुशवाहा ने कहा, RJD से डील को लागू किया तो पार्टी हो जायेगी बर्बाद