spot_img

हल्दिया-बरौनी-पारादीप पाईप लाईन से क्रूड ऑयल चोरी पर लगेगा अंकुश

जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन टर्मिनल (Indian Oil Corporation Terminal) परिसर में पाईप लाईन की सुरक्षा को लेकर दुमका रेंज के डीआईजी एसपी मंडल और इंडियन ऑयल कर्मी के बीच शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई ।

जसीडीह/देवघर: जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन टर्मिनल (Indian Oil Corporation Terminal) परिसर में पाईप लाईन की सुरक्षा को लेकर दुमका रेंज के डीआईजी एसपी मंडल और इंडियन ऑयल कर्मी के बीच शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई ।

परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के बाद बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह और जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिंहा समेत दोनों क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे।

बैठक में हल्दिया बरौनी पारादीप पाईप लाईन की सुरक्षा को लेकर घंटो मंथन कर क्रूड ऑयल चोरी की रोक थाम पर चर्चा की गयी। इंडियन आयल के पदाधिकारी मुताबिक बीते वर्ष के दौरान देवीपुर और जामताड़ा क्षेत्र के तीन स्थानो पर चोरी की घटना घटित हुई है। जिसमे चोरो की ओर से नए तकनीक का उपयोग किया गया है। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि चोरी की घटना को पूर्णत अंकुश लगाया जाएगा।

बंगाल के दुर्गापुर मे नई तकनीक से पाइप लाइन मे की गई चोरी को लेकर की सामग्री को पुलिस की ओर से बरामद सामग्री की समीक्षा की जा रही है। जानकारी के अनुसार पाईप लाईन की सुरक्षा के लिए द्वितीय स्तर का सुरक्षा लगाया गया है। जिसमे कंपनी की ओर से प्राइवेट कर्मीयो को लगाया गया है जबकि दूसरे स्तर पर संबंधित थाना को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके बावजूद भी चोरी की घटना घटित हो रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!