रांची: झारखंड में टीकाकरण( Vaccination) का कार्य मंगलवार से सुचारू रूप से चलेगा। वैक्सीन( Vaccine) नहीं होने की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से कुछ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण किया जा रहा था। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को कोविशिल्ड का 257790 डोज प्राप्त हुआ है।
वैक्सीन मिलते ही राज्य के विभिन्न जिलों में वैक्सीन का वितरण किया जा चुका है। मंगलवार से टीकाकरण का काम सुचारू रूप से चलेगा।
उल्लेखनीय है कि रांची जिले में टीका का स्टॉप खत्म हो गया था। सीसीएल के सेंटर में 20 और मिलिट्री हॉस्पिटल के पास कुछ ही डोज बचा था। ऐसे में सोमवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सेंटर पर टीकाकरण नहीं हो पाया। ऐसे में केंद्र की ओर से सोमवार को कोविशिल्ड का टीका उपलब्ध करा दिया गया है।
अब मंगलवार से राज्य के सभी जिलों में सुचारू रूप से टीकाकरण का काम हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर सोमवार को टीकाकरण नहीं होने की वजह से कई लोग वैक्सीनेशन सेंटर से निराश होकर लौट गए।