देवघर
रविवार (23 मई) को देवघर नगर निगम के पुराने कार्यालय में भी होगा “कोरोना वैक्सिनेशन कैंप। इसके साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र में रविवार से पुनः 5 “कोरोना वैक्सिनेशन कैंप होंगे। उक्त जानकारी देवघर उपायुक्त द्वारा दी गई है, जिसमें कहा गया है कि शत प्रतिशत लोगों को कोरोना टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए 23 मई को देवघर जिला में 26 “कोरोना वैक्सिनेशन कैंप” आयोजित किया गया है। इन कैंपों में कोविड का टीका निःशुल्क दिया जाएगा। इन 26 कैंप में 5 कैंप देवघर शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं।
बता दें कि टीकाकरण के शुरुवाती दौर से देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत नए व पुराने सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीन दिए जा रहे थे। फिर 14 मई से 18+ के लिए वैक्सिनेशन की शुरुवात होने पर युवाओं की भीड़ के मद्देनजर 17 मई से “बाबा मंदिर क्यू कॉम्प्लेक्स” में तीसरा सेंटर खोला गया और फिर बी 2 और सेंटर – के के एन स्टेडियम व गांधी नगर में चालू किया गया और इस तरह शहर में 5 वैक्सिनेशन सेंटर काम करने लगे। पर बाद में पुराने सदर अस्पताल स्थित सेंटर को बंद कर दिया गया।
नई सूचना के अनुसार रविवार से देवघर नगर निगम के पुराने कार्यालय में वैक्सिनेशन सेंटर चालू होते ही शहरी क्षेत्र में पुनः 5 सेंटर काम करने लगेंगे। इन पांचों सेंटर पर 18+ के लोगो को वैक्सीन लगाया जाएगा, जबकि 45+ के लोगों का टीकाकरण सिर्फ नए सदर अस्पताल में हो रहा है।