spot_img
spot_img

Education Alert: IIT JEE mains की परीक्षा 2 महीने आगे बढ़ी, जाने नई परीक्षा तिथि 

आईआईटी जेईई मेंस (IIT JEE mains)  की पहली परीक्षा जो 21 अप्रैल से 4 मई तक होने वाली थी तथा दूसरी परीक्षा जो 24 मई से 29 मई के बीच होने वाली थी इसे 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

Deoghar: आईआईटी जेईई मेंस (IIT JEE mains)  की पहली परीक्षा जो 21 अप्रैल से 4 मई तक होने वाली थी तथा दूसरी परीक्षा जो 24 मई से 29 मई के बीच होने वाली थी इसे 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

ज्ञात हो सीबीएसई ( CBSE ) कक्षा 12 की परीक्षा 2 मई से 7 जून तक होने वाली है । इस परीक्षा की वजह से छात्रों को बीच में ही आईआईटी जेईई मेंस ( IIT JEE mains ) का एग्जाम लिखने जाना पड़ता । छात्रों के द्वारा जेईई मेंस के डेट को लेकर काफी विरोध हो रहा था । उन्हें लग रहा था कि वह दोनों में से कोई भी परीक्षा ठीक से नहीं लिख सकेंगे । मेंस की अलग से तैयारी तो संभव है ही नहीं.

छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए NTA ने आज 6 अप्रैल को आईआईटी जेईई मेंस ( IIT JEE mains ) के परीक्षा का नया डेट जारी किया है. अब नए डेट के अनुसार पहले मेंस की परीक्षा 20 जून से 29 जून तक होगी तथा दूसरे मेंस की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई तक होगी ।

स्थानीय गुरुकुल, कोचिंग संस्थान के रवि सर से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह बहुत ही अच्छी खबर है । छात्र क्लास ट्वेल्थ के एग्जाम पर अच्छे से फोकस करेंगे और उन्हें आईआईटी जेईई मेंस की तैयारी करने के लिए 1 महीने का और समय मिलेगा । साथ ही आईआईटी जेईई मेंस की दूसरी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्हें 2 महीने का समय मिलेगा ।

इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेट बढ़ने से छात्रों को आईआईटी जेईई एडवांस ( IIT JEE Advanced)की परीक्षा की तैयारी करने के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद करीब 4 महीने का समय मिलेगा ।इससे छात्र बहुत अच्छा कर सकेंगे । साथ ही साथ एक और खुशखबरी यह भी है कि देवघर जैसे शहर को भी इस बार आईआईटी जेईई मेंस ( IIT JEE mains ) तथा नीट ( NEET) के एग्जाम के सेंटर के लिए चुना गया है । 
गुरुकुल के डायरेक्टर डॉ एकता रानी ने क्लास 12 तथा मेंस लिखने वाले सभी छात्रों को अपनी हार्दिक शुभकामना दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!