East Champaran: पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की विदाई नही करने से नाराज दामाद ने अपनी ही सास को दो गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमण कुमार व पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में श्याम साह उर्फ छोटन साह की शादी राजकिशोर साह की बेटी से हुई थी।
जहां रविवार देर शाम श्याम साह पहुंचकर उक्त घटना को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है,कि श्याम सनकी मिजाज का है।इसके पूर्व उसने वर्ष 2018 में बैरगनियां में अपनी मां की हत्या कर दी थी।साथ ही अपनी बहन को भाला मारकर जख्मी कर दिया था।
अपनी मां की हत्या और बहन को जख्मी करने के मामले में श्याम के साथ उसकी पत्नी भी नामजद थी।हत्या मामले में नामजद होने के बाद श्याम की पत्नी अपने मायके जटवलिया में रहने लगी और वो खुद फरार चल रहा था।लेकिन बीच बीच में अपनी पत्नी को विदा कराने को लेकर ससुराल पहुंचता रहा।
लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी,जिस कारण एक वर्ष पूर्व श्याम साह ने ससुराल आकर चाकू से अपनी सास और अपनी पत्नी को जख्मी कर दिया था।
परिजनो के अनुसार श्याम एक बार फिर रविवार को देर शाम ससुराल पहुंचा और पत्नी को साथ चलने को कहने लगा।इस बीच दोनो के बीच कहासुनी भी हुई।इसी बीच उसकी सास गायत्री देवी भी पहुंची,जिसपर श्याम ने दो गोलियां चला दी।गोली लगने के बाद परिजन गायत्री देवी को अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुण्डवा-चैनपुर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने सोमवार को बताया कि जटवलिया गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।आरोपी युवक पूर्व से ही हत्यारोपी है,उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। (HS)