Patna: जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer of Water Resources) हरि विष्णु के ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की है।
कार्यपालक अभियंता सीवान में कार्यरत थे।छापेमारी में 50 लाख से ज्यादा नकद बरामद किया गया है। अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप पूर्व में लगा था। छापेमारी जारी है।पटना स्थित निगरानी मुख्यालय को इनके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। टेंडर और उसके बिल को पास करने के मामले में रिश्वत लेने काम ये लगातार कर रहे थे।
अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद जल संसाधन विभाग में इंजीनियर हैं, इनकी पोस्टिंग काफी समय से सीवान जिले में है। ये मूल रुप से सुपौल जिले के रहने वाले है । ये अभी पटना में रूपसपुर थाना स्थित गोला रोड में एक अपार्टमेंट में रहते है ।