New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से भागलपुर विस्फोट पर बात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया कि प्रशासन राहत एवं बचाव अभियान में लगा हुआ है।
उन्होंने ट्विटर पर इस घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “बिहार के भागलपुर में एक विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। 3 मार्च की देर रात भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में एक इमारत में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय मायागंज अस्पताल ले जाया गया।
जिला अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट अवैध पटाखों के निर्माण के दौरान हुआ, जिसने तीनों मंजिलों को मलबे में बदल दिया और आसपास की इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। बिहार सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।