Kiev: रूस और यूक्रेन के बीच संभावित युद्ध का खतरा टलता नजर आ रहा है क्योंकि यूक्रेन की सीमा से रूसी सैनिक लौटने लगे हैं। रूस ने यूक्रेन सीमा के पास तैनात अपने सैनिकों की वापसी का ऐलान भी किया है।
यूक्रेन सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े के बाद से लगातार यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा मंडरा रहा है। अब भी यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से अधिक रूसी सैनिक तैनात हैं। इस संबंध में यूरोपीय देशों और अमेरिका सहित दुनिया के अनेक देशों द्वारा किए जा रहे राजनयिक प्रयासों के बीच रूसी सैनिकों की वापसी गतिरोध खत्म करने की दिशा में उठाया गया पहला बड़ा कदम है।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने मंगलवार सुबह कहा कि यूक्रेन की सीमा के पास तैनात सुरक्षाबलों ने अपना सैन्य अभ्यास पूरा कर लिया है और वे वापसी की तैयारी कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य इकाइयां अपना काम पूरा कर चुकी हैं। वे रेलों और कारों से अपने सैन्य ठिकानों में जाना शुरू कर रही हैं।
अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सैन्य अभ्यास में शामिल रहीं कितनी सैन्य इकाइयों ने लौटना शुरू किया है। अभी इस बात को लेकर भी महज कयास ही लगाए जा रहे हैं कि सैनिकों की वापसी के बाद यूक्रेन के आसपास तैनात रूसी सैनिकों में कितनी कमी आने वाली है। रूसी सैनिकों की वापसी के बाद एक बड़े युद्ध की आशंका कम होने की उम्मीद है।
- Love , Sex And Dhokha की ख़ौफ़नाक दास्तान : नाबालिग लड़की से पहले दुष्कर्म और फिर बेच दिया गया, मध्य प्रदेश से बरामद
- Aaj Ka Rashifal : आज 03 दिसम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा, जाने अपना राशिफल
- Deoghar: एकजुट होकर देते थे साइबर क्राइम को अंजाम, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल, सिम कार्ड और पासबुक बरामद
- महिलाएं करेंगी खेतों में कृषि ड्रोन से नैनो उर्वरकों का छिड़काव: डॉ. निशिकांत दुबे
- Murder or Accident: लातेहार में रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों के शव, जांच जारी