काबुल: अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच काबुल से एक बड़ी खबर है। काबुल एयरपोर्ट के अंदर पहुंचने के लिए मची भगदड़ में अफगानिस्तान के 7 लोगों की मौत हो गई है। ये जानकारी ब्रिटिश मिलिट्री ने दी है।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन स्थिति को संभालने के साथ ही लोगों की सुरक्षा की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
बता दें अफगानिस्तान छोड़ने वाले लोगों की काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है। दूसरी तरफ तालिबान अफगानियों को देश छोड़ने से रोक रहा है। एयरपोर्ट आने वाले रास्तों पर तालिबान का पहरा है और तालिबानी हर आने-जाने वाले की जांच कर रहे हैं।