spot_img

रैली में गयी युवती 13 मार्च से लापता

रिपोर्ट: धर्मवीर आनन्द 

गुमला: 

गुमला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के तिगावल ग्राम निवासी अगस्तुस बाड़ा की 29 वर्षीय बेटी एडमिना बाड़ा 13 मार्च से लापता है. 

बताया जाता है कि एडमिना बाड़ा 13 मार्च को नेतरहाट फिल्ड फाईरिंग रेंज के विरोध मे आयोजित रैली मे भाग लेने आई थी. जिसके बाद से वह लापता हो गई है. एडमिना छत्तीसगढ़ के राजपुर में अपने नाना-नानी के यहाँ रहकर 12वी तक पढाई की है और वह अपने घर तिगावल आई थी. 

 एडमिना ने नीला व हरा रंग का सूट पहन रखा था. एडमिना के पिता ने अगस्तुस इस मामले पर लापता की एक प्राथमिकी चैनपुर थाना में किया है.

पिता ने अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अगर एडमिना की जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9835715511 पर सम्पर्क करें. जानकारी देने वालों उचित इनाम भी दिया जायेगा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!