spot_img

समर्थक तो छोड़िये… दबी जुबां में विरोधी भी कर रहे MP निशिकांत की तारीफ़

Edited By: शबिस्ता आज़ाद 

गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे अपने संसदीय क्षेत्र से हजारों किलोमिटर दूर होकर भी लाॅकडाउन में देश के कोने-कोने में फंसे अपने क्षेत्र की जनता को हर स्तर पर मदद पहुंचा रहे हैं. 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देश में प्रभावी लाॅकडाउन में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के हजारों ऐसे लोग हैं, जो लाॅकडाउन के दरम्यान दूर-दराज के राज्यों में फंस गये हो. जिनकी मदद को सांसद निशिकांत आगे आये. लाॅकडाउन में अपने क्षेत्र की जनता के लिए सांसद निशिकांत खुद तो कहीं नहीं जा सकते लेकिन उनतक भोजन सामग्री और नगद जरूर पहुंचा रहे. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर जीवनरक्षक दवाएं भी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सांसद के इस कार्यशैली की सराहना गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता और खासकर देवघरवासी जमकर कर रहे हैं. 

help

लाॅकडाउन के दिन से ही बाहर फंसे मजदूरों ने सांसद से सोशल मीडिया के जरीये मदद की गुहार लगायी थी. सांसद ने तुरंत अपने स्तर से उनतक मदद पहुंचायी. और ये सिलसिला लगातार जारी है. कहीं सांसद निशिकांत के साथी सांसद, तो कहीं पूर्व सांसद, कहीं उनके दोस्त तो कहीं उनके समर्थक हर कोई सांसद के आग्रह पर उनके क्षेत्र की जनता तक मदद खासतौर पर राशन पहुंचा रहा. जरूरत पड़ने पर नगद और दवाइयां भी पहुंचायी जा रही. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फंसे गोड्डा लोकसभा के लोगों तक सांसदों के क्लब-कान्स्ट्यूशन क्लब ऑफ़  इंडिया द्वारा खाना पहुंचाया जा रहा है. 
अगर देखा जाये तो अबतक हजारों लोगों तक सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर मदद पहुंच चुकी है. और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. वैश्विक आपदा के इस घड़ी में मानवता के आधार पर अपने क्षेत्र की जनता के लिए सांसद निशिकांत दुबे खड़े हैं. इतना ही नहीं गोड्डा व देवघर जिला को एक करोड़ रूपये कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सांसद निधि से दे चुके हैं. ताकि इलाज को लेकर व्यवस्थाओं में कोई कमी न हो, महामारी से लड़ने के लिए हर पुख्ता व्यवस्था मौजूद हो. साथ ही अपने दो माह का वेतन भी पीएम राहत कोष में सांसद ने देश की जनता के लिए दिया है. 

इसके अलावा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र को स्वच्छ रखने को लेकर सांसद के आग्रह पर ही कई संस्थाएं व संगठन द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। सफाई कर्मियों, दिव्यांग एवं जरूरतमंदों के बीच साबुन, मास्क व सैनिटाइज़र का वितरण भी किया जा रहा है. 

सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जो मदद अपने क्षेत्र की जनता के लिए पहुंचायी जा रही है. उसकी तारीफ समर्थक तो छोड़िये दबी जुबान में विरोधी भी करने लगे हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!