spot_img

बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को टोल टैक्स देने के बाद भी नहीं मिलती है पार्किंग की व्यवस्था

रिपोर्ट: कुणाल शान्तनु

दुमका/जरमुंडी:    

बासुकीनाथधाम में गाड़ी लेकर आने वाले श्रद्धालु से नगर पंचायत द्वारा टोल टैक्स वसूला जाता है। लेकिन श्रद्धालू टैक्स देने के बाद भी ठगा महसूस करते हैं. 

दरअसल, बेरियर में श्रद्धालुओं को टोल रसीद जो दिया जाता है उसमें साफ -साफ लिखा हुआ है वाहन प्रवेश सह ठहराव शुल्क। लेकिन नगर पंचायत में वाहन ठहराव की व्यवस्था ही नही है।

इस बावत नगर के अध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है। बहुत जल्द पार्किंग जोन बनाया जायेगा। वही नगर पंचायत टॉल के नाम पर पैसे की उगाई कर नगर विकसित कर रही है।

दूसरी ओर श्रद्धालु मुख्य सड़क पर वाहन लगाने या प्राइवेट पार्किंग में दोगुना पैसा देने को मजबूर है। बासुकीनाथ में रहने वाले व्यक्ति को मुख्य सड़क पर लगे वाहन से आने जाने में परेशानी होती है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!