Deoghar: देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के तारिणीडीह में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और कपड़े की चोरी कर ली। इसे लेकर थाना में महेश दास ने मामला दर्ज कराया है।
कहा है कि वह छठ पूजा को लेकर घर का ताला बंद कर अपने गांव चला गया था। जब वापस लौटा तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जब कमरे में गया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। मामले में कहा है कि चोरों ने कमरे में रखे बक्से में जेवरात एवं कपड़े की चोरी कर ली है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।