Deoghar: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव में एक व्यक्ति को करंट लगा गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं परिजनों ने उसे आनन फानन में देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे है जहा पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी बैद्यनाथ धाम ओपी के पुलिस को दे दी. पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को शवगृह भेज दिया है. जहा पर सोमवार के सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।
घटना को लेकर परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की विवेक यादव अपने घर के कुआँ में लगे मोटर से अपने खेत में पानी दे रहे थे.
इसी दौरान मोटर में करंट आ जाने से इसे करंट का जोरदार झटका लगा और घटना स्थल पर ही इसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजनों का सदर अस्पताल में रो रो कर बुरा हाल है।