Deoghar: देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के शिवपुर दलदली गांव में हल्की फुल्की बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से महिला मूर्छित होकर गिर पड़ी। परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज को लेकर लाया गया।
जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 42 वर्षीय मंजू देवी घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी बीच जोरदार आवाज सुनाई दिया जिससे वह गिर पड़ी और मूर्छित हो गई। इसके बाद सीएचसी इलाज को लेकर लाया गया।
बताया जा रहा कि एक अन्य महिला भी मूर्छित हुई थी जो कुछ देर बाद खुद ठीक हो गई।