Deoghar: देवघर जिले जसीडीह के एक नामी निजी स्कूल के शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के क्रम में नाबालिग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना को लेकर शुक्रवार को अभाविप के सदस्यों ने स्कूल के मुख्य गेट पर आरोपी शिक्षक का पुतला दहन किया।
घटना के छह दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने पर अभाविप के सदस्य विद्यालय के मुख्य गेट पर शांति पूर्ण तरीके से पुतला दहन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी क्रम में जसीडीह इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सदबल के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे संगठन के पांच सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद बांड पर छोड़ दिया गया है।
जिसके बाद दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गए सदस्यों से मिलकर आंदोलन को और आगे ले जाने की बात कही।
इस दौरान देवघर जामताड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक शुभम राय ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा संस्कार महिला सशक्तीकरण का पाठ पढ़ाया जाता है वही शिक्षक छात्राओं को शोषण होना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण बात है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अन्यथा एबीवीपी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर विवश होगा।