Latehar (Jharkhand) News: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में शनिवार को लातेहार के पत्रकार कौशल किशोर पांडेय (50) की मौत हो गई। कौशल जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार कौशल किशोर एक शादी समारोह में भाग लेने शेखपुरा बिहार गए हुए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद शनिवार को वे कार से मनिका लौट रहे थे। इसी दौरान नवादा मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
इस दुर्घटना में कौशल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।पत्रकार कौशल किशोर के निधन पर स्थानीय लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है।