Ranchi : मंगलवार की सुबह कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों समेत रांची में 12 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की टीम ने प्रदीप यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर अब ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।
जमीन घोटाले मामले को लेकर चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है।