Deoghar: देवघर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब पुराने इलाज के प्रिस्क्रिप्शन (नुस्खा) साथ लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि जो मरीज एक बार देवघर सदर अस्पताल में इलाज करा चुके हैं उनकी पूरी हिस्ट्री अब सदर अस्पताल में मौजूद रहेगी। जिसको लेकर आज ई हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का सदर अस्पताल में सिविल सर्जन , एसीएमओ , अस्पताल उपाधीक्षक ने उद्धाटन किया।
मौके पर सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी ने बताया कि ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी एक बार जो मरीज यहां पर रजिस्ट्रेशन करा लेंगे वह भारतवर्ष में किसी भी सरकारी अस्पताल में अपने नंबर से अपना डिटेल निकाल सकते हैं। जिससे बाहर जाने वाले मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी। किसी भी अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचे मरीज को यह अब दिक्कत सामने नहीं आएगी कि पहले क्या कुछ उस मरीज ने इलाज कराया है सारा कुछ ऑनलाइन एंट्री होगा इसके साथ ही ऑनलाइन एंट्री में ओपीडी पुर्जा के बाद दवाओं की भी ऑनलाइन एंट्री कराई जाएगी जिससे अस्पताल में भी एक डाटा रह सके। साथ ही उस मरीज के पास भी दवाओं का भी डाटा ऑनलाइन मिल सके।
इसके साथ ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम से अस्पताल में मरीजों की भीड़ को भी कंट्रोल किया जा सकेगा मैनुअल काम करने में काफी वक्त लग जाता था। वहीं अब ऑनलाइन पुर्जा बनाने में समय कम लगेगा और मरीजों को भी राहत मिलेगी।