Jasidih (Deoghar): जसीडीह मधुपुर मुख्य रेलखंड के मथुरापुर स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप गुरुवार को राजकीय रेल पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने साजिश कर हत्या की आशंका जताई है। युवक त्रिलोकी रमानी जिले के पथरौल क्षेत्र के जेरूआ गांव का रहने वाला था
घटना को लेकर मृतक के चाचा ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार को मृतक त्रिलोकी स्वामी और उसके चाचा मेधनाथ रवानी रामनवमी के आयोजन को लेकर मोटरसाइकिल से सारठ थाना के गुडबाद गांव गया था। देर रात को दोनों चाचा भतीजा घर आ रहे थे। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया और त्रिलोकी यह कहकर बुढीकुरा मोड़ के पास उतर गया कि सुबह घर आएगा। लेकिन सुबह जानकारी मिली कि उसका शव रेलवे पटरी के किनारे पड़ा हुआ है।
चाचा ने आशंका जताई है कि उसके भतीजे की हत्या हुई है। बताया कि युवक बुढीकुरा गांव निवासी एक लड़की के साथ मोबाइल पर बातचीत करता था। जिससे लड़की के स्वजनों को काफी आक्रोश था। लड़की के परिजनों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। आशंका जताते हुए कहा कि बुढीकुरा गांव निवासी महुंगू दास, सुचित दास उर्फ बच्चू दास, शशी दास, नवीन दास, दिनेश रमानी, बिनोद रमानी , संजय रमानी ने साजिश के तहत कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नीयत से शव को पटरी पर डाल दिया था जिससे वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर दो टुकड़े में बंट गया।
बताया कि पहले भी लड़की के स्वजन मोटरसाइकिल मांग कर ले गए थे। इस दौरान दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी द्वारा बदला लेने की धमकी दी गई थी।
इधर, पुलिस ने मृतक के पाकेट से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतक किसी लड़की के साथ प्रेम होने के बाद स्वजनों की ओर से शादी नहीं कराने को लेकर घर छोड़ने की बात कही गई है।
घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है जिसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला हत्या है या आत्महत्या।