Deoghar: देवघर नगर थाना इलाके के जलसार तालाब के पास हनुमान टिकरी निवासी राज केशरी की बुधवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया।
मामले मानसरोवर बजरंगबली गली निवासी मोनू कुमार शाह ऊर्फ मोनू कसेरा, कचौड़ी गली जलसार रोड निवासी रितेश कुमार साह और जसीडीह थाना इलाके के गिद्धनी कुरैब निवासी नागेश्वर राउत ऊर्फ नागो राउत को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक खाली खोखा और पल्सर बाइक को बरामद किया है।
देर शाम को एसपी सुभाष चंद्र जाट ने प्रेस वार्ता कर विशेष रूप से जानकारी दी। एसपी ने बताया की राज केशरी डीजे संचालक का कार्य करता था। मोनू, रितेश और नागेश्वर उसी के साथ काम करता था। राज केशरी ने 10 हजार मे एक देशी कट्टा इन लोंगो के पास बेचा था। जिसका पांच हजार रुपया बकाया था। बुधवार की रात को सभी लोग एक साथ गांजा पी रहे थे। उसी क्रम मे राज केशरी ने बकाया पांच हजार रुपया मांगा जिससे सभी आपस में उलझ गए। इतने में मोनू ने कट्टा निकाल कर राज केशरी पर चला दिया।
एसपी ने बताया कि मृतक राज केशरी तीनो का हमेशा उपहास उड़ाया करता था। जिससे सभी खफा थे। वहीं हत्या के कारणों में लव ट्रेंगाल की भी बात सामने आया है। हालाँकि इस मामले में एसपी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए।
प्रेस वार्ता के वक्त सदर एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी जीशान अख्तर, सब्बीर उराव एसआई कुमार अभिषेक उपस्थित थे।