spot_img

झारखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, एक अप्रैल तक होगी बारिश

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Ranchi: राज्य के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। एक अप्रैल तक राज्य के लगभग सभी इलाकों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है। 27 मार्च को वज्रपात और ओलावृष्टि भी होगी। दिनभर आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। रांची में एक अप्रैल तक हर दिन बारिश होगी। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 28, 29 और 30 मार्च को राज्य में आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं। राज्य में अगले तीन से चार दिनों के दौरान उच्चतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान कई इलाकों में गर्जन, वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

झारखंड के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!