spot_img

कौन है सरायकेला की स्नेहलता चौधरी जिनके अंगदान के फ़ैसले को PM Modi ने सराहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में सरायकेला के अभिजीत से बात की। उन्होंने अभिजीत के मां के निधन पर उनका अंगदान करने की सराहना की।

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Ranchi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में सरायकेला के अभिजीत से बात की। उन्होंने अभिजीत के मां के निधन पर उनका अंगदान करने की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अंगदान के लिए स्नेहलता एक प्रेरक उदाहरण हैं। ऐसे लोग हमारे समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। उनके इस महान कार्य के लिए वे उन्हें नमन करते हैं और बधाई देते हैं। इनके जैसे दानवीर हमें और हमारे समाज को अंगदान का महत्व समझा कर जाते हैं। प्रधानमंत्री ने झारखंड के सरायकेला जिले की स्नेहलता चौधरी (65) के परिजनों से बात की। स्नेहलता के पति और बेटे ने अंगदान का फैसला लिया।  

उल्लेखनीय है कि स्नेहलता चौधरी के पति रमन चौधरी का सरायकेला में कपड़ा का कारोबार है। स्नेहलता 17 सितंबर को मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इस बीच एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया था। सिर में गंभीर चोट लगने पर जमशेदपुर में उनका ऑपरेशन हुआ। एम्स, दिल्ली भी ले जाया गया। 30 सितंबर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनके परिजनों ने स्नेहलता का अंगदान कराने का निर्णय लिया था।  

राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रतिरोपण संगठन के मुताबिक स्नेहलता का दिल, एक किडनी और कॉर्निया एम्स के मरीजों को दान किए गये। लीवर का इस्तेमाल सेना के आरआर अस्पताल में और उनकी दूसरी किडनी का उपयोग राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक मरीज के लिए किया गया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!