spot_img

Deoghar से Patna उड़ान शुरू, हवाई यात्रियों ने बयां की खुशी

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar: संथाल परगना वासियों के लिए बेहद खुशी की खबर है। देवघर से पटना के लिए सीधी उड़ान सेवा आज 26 मार्च, रविवार से शुरू कर दी गई है।

देवघर से सुबह 11:15 में उड़ान भरकर इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-7944 पटना एयरपोर्ट 12:15 में पहुंची। जबकि पटना से 12:35 में फ्लाइट संख्या 6E 7945 उड़ान भरकर दोपहर 1:35 में देवघर पहुंचेगी। यानी अब एक घंटे में आप देवघर से पटना और पटना से देवघर पहुंच सकेंगे।

वहीं, देवघर से पटना के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जाने से यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। देवघर से पटना की हवाई यात्रा शुरू हो जाने से न सिर्फ संथाल परगना वासी बल्कि सीमावर्ती राज्य बिहार के कई जिलों के लिए भी बड़ी सौगात है। देवघर बाबा बैजनाथ की नगरी है ऐसे में कई ऐसे श्रद्धालु भी होते हैं जिनके पास समय की कमी होती है और वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं। अब फ्लाइट शुरू हो जाने से 1 घंटे में पटना देवघर पहुंच बाबा पर जल अर्पण कर पुनः पटना के लिए उड़ान भर सकते हैं।

देवघर से पटना के लिए सफर कर रही यात्री डॉ माधुरी झा ने बताया कि देवघर से पटना के लिए उड़ान शुरू हो जाने से काफी खुश हैं। वो खुद बाबा बैजनाथ मंदिर पूजा करने के लिए पहुंची थी और यहां से अब फ्लाइट से वापस पटना जा रही हैं। जिससे उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है।

वहीं, कई हवाई यात्री ऐसे थे जिन्हें दूर-दराज या विदेश जाना था। उन्होंने कहा कि अब पटना तक फ्लाइट सेवा शुरू होने से उनके लिए काफी सुविधा हो गयी है। फ्लाइट से अब एक घन्टे में ही पटना एयरपोर्ट पहुंच वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भर सकते हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!