spot_img

Deoghar: भाई की साली से एकतरफा प्रेम में युवक ने उठाया ख़ौफनाक कदम, शादी से युवती ने कर दिया था इंकार

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवथर गांव में एक युवक ने विषपान कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अनन-फानन इलाज  के लिये परिजनों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया।

विषपान करने वाले का नाम चंदन सिंह है जो मोहनपुर थाना इलाके के देवथर का रहने वाला है।

बताया जाता है कि वह अपने भाई के साली के एक तरफा प्यार में पागल था। उसने भाई के साली के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा तो वह इंकार कर गयी। उसके बाद वह विषपान कर लिया। विषपान करने के बाद जब गंभीर हो गया तो उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज जारी है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!