Deoghar: बाइक के डिक्की में रखे दो मोबाइल को एक व्यक्ति ने नगर थाना को सुपूर्द कर दिया। मामले को लेकर उसने थाना में एक आवेदन भी दिया है। आवेदन देने वाले चन्द्रमा सिंह नामक व्यक्ति ने कहा है कि वह एक कंपनी में काम करता है।
बुधवार को देवघर मार्केट में सेल्स को लेकर काम कर रहा था। उसी क्रम में उसकी बाइक संख्या जेएच 15 एल 4512 के डिक्की में किसी अज्ञात व्यक्ति से दो मोबाइल रख दिया जिसका पता उसे नहीं चला। गुरूवार को वह किसी काम से गिरिडीह चला गया और शाम को वापस अपना निवास पहुंच गया। शुक्रवार की सुबह जब वह निवास से निकलने के पूर्व डिक्की खोला तो उसमें दो मोबाइल रखा हुआ देखा।
उसके बाद वह नगर थाना पहुंचा और मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया।