Deoghar: सहिया पर जबरन गर्भवती पत्नी को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराने को लेकर नगर थाना में शिकायत किया गया है। यह शिकायत मोहनपुर थाना क्षेत्र के हारोडीह निवासी प्रदुम कुमार ने किया है।
कहा है कि गर्भवती पत्नी मोनिता देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। सहिया आशा देवी ने उसके सास रिखिया थाना क्षेत्र के केरबांक निवासी मालती देवी को धमकी देते हुए यह कहा कि क्या बेटी का सदर अस्पताल में जान ले लेगी इसको निजि अस्पताल में भर्ती करा दो। उसके बाद जबरन उसकी पत्नी को एक निजि अस्पताल में भर्ती करा दिया। उसके अब 50 हजार रूपये की मांग कर रही है नहीं तो बच्चा नहीं कराने की धमकी दे रही है।
आवेदन लेकर नगर पुलिस जांच में जुट गयी है।