Deoghar: अब जल्द ही देवघर में भी गाड़ियां गैस से चलेंगी। जिले में देवघर और मधुपुर में तीन सीएनजी स्टेशन (CNG Station) तैयार हो चुके हैं।
देवघर में सीएनजी ( CNG) के दो रिटेल आउटलेट बनाये गये हैं, जिनमें कुंडा स्थित भारद्वाज पेट्रोल पंप व जसीडीह मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप शामिल है। वहीं जिले के मधुपुर में लॉ-ओपोला रोड स्थित पेट्रोल पंप में सीएजी स्टेशन बना है। तीनों सीएनजी स्टेशन में गैस सिलिंडर, नोजल, पाइप व मशीनों को इन्सटॉल कर दिया गया है। इन सीएनजी स्टेशन से गाड़ियों में सस्ती दरों पर गैस मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, अप्रैल माह तक तीनों सीएनजी स्टेशनों (CNG Station) से ग्राहकों को गैस वितरण शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में देवघर आये आइओसीएल (IOCL) के कार्यकारी निदेशक एसके झा व जीएम शैलेश कुमार सिंह ने देवघर में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थिति में सीएनजी स्टेशन के काम का टाइमलाइन तय किया था। अप्रैल से तीनों पेट्रोल पंप में सीएनजी की सुविधा चालू करने का लक्ष्य है। शुरुआत में देवघर में अभी आइओसीएल पेट्रोल पंप (IOCL Petrol Pump) में सीएनजी स्टेशन खुले रहे हैं, डिमांड बढ़ने पर अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने का लक्ष्य भारत सरकार का है।