spot_img
spot_img

Jharkhand में 10वीं के टॉपर को मिलेंगे तीन लाख रुपये : शिक्षा मंत्री

Ranchi: झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को तीन लाख रुपये मिलेंगे। अब जैक 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह तीन लाख दिये जायेंगे, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले को दो और एक लाख रूपये दिये जाएंगे। यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में की है। शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री सहाय योजना में शिरकत करने आये थे।

साल 2020 में शिक्षा मंत्री ने झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने छात्र के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाले छात्र को क्रमश: 75 हजार और 50 हजार रुपये देने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने टॉपर छात्र-छात्राओं को गोद लेकर पढ़ाई का खर्च उठाने व 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को साइकिल देने का ऐलान किया था।

इस साल की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा का कार्यक्रम पहले जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से होने वाली है। मैट्रिक की परीक्षा तीन अप्रैल तो वहीं इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल तक चलेगी। परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी और इंटर के छात्रों का 30 जनवरी को जारी हो गया। इस वर्ष शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली जानी है। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!