spot_img
spot_img

Jharkhand विधानसभा का बजट सत्र 27 से, राज्यपाल ने दी मंजूरी

Ranchi: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल रमेश बैस ने बजट सत्र को आहूत करने की स्वीकृति प्रदान की है। सत्र के दौरान राज्य सरकार तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को कहा कि बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा। इस दौरान राज्य सरकार अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी। साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में लाया जाएग। बजट सत्र में सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।

जानकारी के मुताबिक बजट सत्र में सरकार नियोजन नीति पर विधेयक ला सकती है। इसके अलावा स्थानीयता को लेकर भी फिर से सदन में विधेयक लाया जा सकता है। राज्यपाल ने 1932 आधारित स्थानीयता नीति को वापस कर दिया है और जिस तरह से इस मामले पर सत्ता पक्ष राज्यपाल को कठघरे में खड़ा कर रहा है, उसके बाद से यह उम्मीद है कि एक बार फिर से इस विधेयक को सदन से पारित कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!