Deoghar: सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के बड़ा बाबू प्रधान लिपिक अरविंद कुमार जनवरी के आख़िरी दिन रिटायर हो गए. इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में उनके कार्यकाल को सराहा गया.
इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक उपाध्याय, कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत हेंब्रम, सहायक अभियंता राजकमल और कर्मचारी अशोक साह, अमित सिंह मनोज सिंह प्रीतम ठाकुर पूनम चंपा मधु निशा अमरदीप अमावस आदि, सबो ने इनके कार्यकाल की तारीफ और इनके लंबी उम्र की कामना के साथ आज इनको पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर विदा किए