Deoghar: देवघर नगर थाना पुलिस ने पालोजोरी थाना के सहयोग से चोरी के मोबाइल के साथ एक निरुद्ध को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं उसके दो अन्य साथी फरार बताये जाते हैं। बताते चलें कि 30 दिसंबर 2022 की रात को कुछ अपराधियों ने कचहरी रोड स्थिति एक मोबाइल दुकान का खिड़की काट कर कई मोबाइल व काउंटर से 14000 नकद की चोरी कर फ़रार हो गए थे।
नाबालिग ने पुलिस की पूछताछ मे बताया कि उक्त मोबाइल दुकान मे तीन साथी के साथ ओटो मे सवार होकर चोरी करने आया था। देवघर से चोरी करने के बाद पालोजोरी मे एक दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तकनीकी सेल के सहारे 31 दिसंबर को नगर थाना प्रभारी पुनि रतन कुमार सिंह सदल बल पालोजोरी थाना पहुंचे।
पालोजोरी थाना प्रभारी कुमार गौरव के साथ छापेमारी कर नाबालिग को दबोच लिया। वहीं मौके पर से उसके दो अन्य साथी भागने मे सफ़ल रहे। गिरफ्तार नाबालिग के पास से पुलिस से चोरी के 26 मोबाइल, 17 चार्जर, 15 डाटा केबल, 02 टेब और एक स्मार्ट वाच बरामद कर लिया।