Deoghar: घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में जिले के कुंडा थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला चितोलोढिया गांव निवासी ललिता देवी के बयान पर दर्ज किया गया है।
दर्ज मामले में कहा गया है कि वह घर में खाना बना रही थी। इसी बीच पवन मंडल, कैलाश मंडल घर में घुस गए और उसके पति लखन मंडल की पिटाई करने लगे। इस घटना में उसे पति घायल हो गए। वह बचाने आई तो उसकी भी उन लोगों ने पिटाई कर दी।
आरोप है कि उन लोगों ने नकदी व सोने का कंगन छीन लिया। वहीं धमकी दिया कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।