
Ranchi: पिछले कुछ दिनों से अपने ट्विटर हैंडल के जरिये गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे सूबे की सियासत में खासी हलचल पैदा कर रखे हैं। आज देर शाम ट्विटर के जरिये सांसद ने एक ऐसा मिसाईल दाग दिया है जिसने झारखंड के न सिर्फ सियासी बल्कि अधिकारी वर्ग में भी चिंता की तरंग पैदा कर गया है।

निशिकांत दुबे ने एक तस्वीर जारी कर लिखा है कि पहचानिये ये कौन हैं साथ ही ये भी कहा है कि पिक्चर अभी बाकि है। अब इस ट्वीट के आते ही लोग सवाल कर रहे कि आखिर ये शख्स कौन हैं। सवालिया लहजे में लोग कमेंट कर उन सभी शख्स का नाम ले रहे जिसका जिक्र इन दिनों निशिकांत दुबे ने अपने ज्यादातर ट्वीट में घोटालेबाज बता लिया है।
तो आइये यहां आपकी चिंता दूर कर देते हैं। दरअसल, तस्वीर में दिखने वाला शख्स का नाम प्रेम प्रकाश है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रेम प्रकाश नामक यही व्यक्ति तो कहीं वो प्रेम भइया नहीं हैं जिसका जिक्र बार-बार निशिकांत दुबे ने बड़े घोटालेबाज खिलाड़ी के रूप में किया है। आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में प्रेम भैया को निशिकांत दुबे ने झारखंड का बहु चर्चित दलाल व दलालों का दलाल बताया है।
वहीं, निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये भी दावा किया था कि प्रेम भइया लंदन भागने के फ़िराक में हैं।