Deoghar: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority Of India) के चेयरमैन संजीव कुमार गुरूवार को देवघर पहुंचे। चेयरमैन संजीव कुमार ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में पूजा अर्चना की।
मीडिया से बात करते हुए संजीव कुमार ने कहा कि बाबा का दर्शन कर सुखद अहसास हुआ। देवघर से हवाई सेवा शुरू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा रही तो जल्द ही देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से उड़ाने भरी जाएगी।
उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट देखने आया हूँ। देवघर एयरपोर्ट में थोड़ी-बहुत जो कमियां रह गयी हैं सभी का निरीक्षण कर अब इसे पूरी तरह फाइनल टच दिया जायेगा।