spot_img

Jharkhand High Court एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित, 12 को होगा मतदान

झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (Jharkhand High Court Advocate Association) के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है।

Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (Jharkhand High Court Advocate Association) के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव कमेटी के अनुसार चुनाव आठ पदाधिकारियों और दस कार्यकारिणी समिति सदस्यों के लिये होगा। छह मई को उम्मीदवार नामाकंन करेंगे और इसी दिन नामाकंन पर्चों की जांच समिति करेगी।

नौ मई तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। नौ मई को ही अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। 12 मई को सुबह साढ़े दस बजे से मतदान शुरू होगा। 13 मई रिजल्ट जारी किया जाएगा। चार मई को एसोसिएशन की ओर से मतदाता सूची जारी की जायेगी। करीब दो हजार अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे।

चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन के लिये राशि तय की गयी है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन शुल्क तीन हजार, उपाध्यक्ष पद के लिए 2500, महासचिव पद के लिए दो हजार, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद के लिए 1500 और कार्यकारिणी समिति के लिए नामांकन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!